Noida News : सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

Jun 25, 2024 - 13:25
Noida News : सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास चार दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 62 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास 4 दिन पूर्व एक खराब खड़े ट्रक में स्कूटी सवार विजय कुमार 62 वर्ष जा टकराए। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान बीती रात को उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।