Noida News : सोसाइटी में लगे 6 जनरेटर से डिस्प्ले कार्ड चोरी
Noida News : थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसाइटी में लगे 6 जनरेटर से अज्ञात बदमाशों ने जनरेटर के इंजन का कंट्रोल माड्यूल कार्ड और डिस्पले पैनल आदि चोरी कर लिया।
Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के सचिव अमित गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सोसाइटी में लगे 6 जनरेटर से इंजन कंट्रोल मॉडल कार्ड और डिस्पले पैनल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद-बुर्द कर चोरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार यह घटना 13 जुलाई की रात 2 बजे की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित बीती रात को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

