Noida News : वीडियो लाइक करने के नाम पर युवक को झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने एक लाख 40 हजार रुपए ठगा

Sep 12, 2024 - 09:52
Sep 12, 2024 - 11:25
Noida News : वीडियो लाइक करने के नाम पर युवक को झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने एक लाख 40 हजार रुपए ठगा
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने वीडियो लाइक करने के नाम पर उसे अपने जाल में फंसाया तथा उसके साथ धोखाधड़ी कर एक लाख 40 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 73 में रहने वाले अफरोज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद बरेली के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार कुछ समय पूर्व उन्हें एक लड़की का मैसेज आया। उसने खुद को एक कंपनी का एचआर बताया तथा कहा कि अगर आप हमारे साथ जुड़कर वीडियो लाइक करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा होगा।

उन्होंने बताया कि पीड़ित उनकी बातों में आ गया, तथा शुरुआती दौर में साइबर अपराधियों ने पीड़ित को कुछ फायदा पहुंचाया। धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाकर अपराधियों ने पीड़ित से करीब 1 लाख 40 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। बाद में जब पीड़ित ने अपना पैसा निकालना चाहा तो आरोपियों ने उसे ग्रुप से बाहर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।