Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गले से लूटी सोने की चेन

Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की बाइक सावरा अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News:
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी हीरालाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 सितंबर को वह शाम के समय सेक्टर 119 स्थित अपने फ्लैट से निकलकर अपने पति के साथ सामान खरीदने जा रही थी। जैसे ही वह अपनी सोसाइटी से कुछ दूर आगे गई बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट लिया। उन्होंने बताया कि बदमाश मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात को घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।