Noida News : जानलेवा हमला करने के मामले में 15 पर केस दर्ज

Jun 17, 2024 - 18:37
Noida News : जानलेवा हमला करने के मामले में 15 पर केस दर्ज
Google image

Noida News : थाना सेक्टर-58 में युवक और उसके साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन नामजद समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Noida News : 

बहलोलपुर गांव के धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 12 जून को वह सुबह साढ़े छह बजे मित्र नकुल के जिम से घर जा रहे थे। बाहर निकलने पर नवादा गांव के गौरव यादव ने साथी मोंटी, मोनू और 15 अज्ञात साथियों के साथ शिकायतकर्ता को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान गांव के योगेश शर्मा, निखिल व अंकित भी जिम से बाहर आ गए और नकुल को बचाने का प्रयास किया। आरोपी इतने पर भी नहीं माने और योगेश, निखिल और अंकित को भी पीटना शुरू कर दिया। योगेश शर्मा, निखिल यादव के सिर में गंभीर चोट और अंकित यादव के मुंह व पैर में फ्रैक्चर आया है। आरोपियों ने जिम के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। इस मामले थाना प्रभारी का कहना है कि नामजद आरोपियों और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।