Noida News : दो युवकों से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा

Nov 20, 2024 - 08:57
Noida News : दो युवकों से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 58 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को चंदन कुमार गोद ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 16 नवंबर को वह सेक्टर 58 के सतपाल कंपनी के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह बदमाशों की मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में विभोर कुमार सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 57 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 नवंबर को वह अपनी कंपनी से बाहर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छिन लिया। उन्होंने बताया कि यह घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।