Greater Noida News : रास्ता पूछने पर कार चालक और उसके साथियों के साथ मारपीट

Nov 20, 2024 - 08:59
Greater Noida News : रास्ता पूछने पर कार चालक और उसके साथियों के साथ मारपीट
Symbolic image

Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोहरे के चलते वह रास्ता भटक गया था। कार में बैठे कुछ लोगों से जब उसने रस्ता पूछा तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी तथा लाठी डंडे से हमला कर उसको तथा उसकी कार में बैठे लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Greater Noida News : 

 थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को जसविंदर पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 19 नवंबर की रात के समय 2 बजे के करीब छायसा गांव में एक बारात से भाग लेकर अपने साथी संजय भगत, राहुल आदि के साथ अपने गांव मिर्जापुर लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार घना कोहरा होने के चलते वह रास्ता भूल गए। सलारपुर गांव के पास कुछ व्यक्ति अपनी कार में बैठे थे। उन्होंने उनसे रास्ता पूछा तो वे लोग उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो कार में बैठे लोगों ने लाठी डंडा से उनके ऊपर हमला कर दिया, तथा उनके साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित और उनके साथ कार में बैठे लोगों को गंभीर चोट आई है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने एक व्यक्ति बिन्नी पुत्र चेतन नागर को पहचान लिया। उसके अन्य साथियों के बारे में उन्हें पता नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।