Noida News : बाइक सवार बदमाशों ने लूटा मोबाइल फोन, पुलिस पर गंभीर आरोप
Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Phase 3 Noida News : थाना फेस -तीन के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गोकलपुर दिल्ली के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह सोमवार को सेक्टर 64 स्थित एक कंपनी में आए थे। कंपनी से बाहर निकलकर वह फोन पर बात कर रहे थे ,तभी बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। पीड़ित का यह भी आरोप है कि जब वह मोबाइल लूट की रिपोर्ट लिखवाने के लिए चौकी पर गया तो पुलिस वालों ने लूट की बजाय घटना को गुमशुदगी में दर्ज करने के लिए कहा। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया ,तथा लूट की तहरीर दी। पीड़ित के अनुसार उसकी जिद्द के आगे पुलिस विवश हुई तथा लूट की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ।

