Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

Jul 30, 2025 - 23:48
Noida News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Google Image

Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 74/75 चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल को महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया है। उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद इस्लाम उम्र 35 वर्ष, व उसका एक साथी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मोहम्मद शोएब को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार है, उसकी तलाश चारी है।