Noida News : प्राधिकरण के सीईओ ने ठेकेदार पर लगाया जुर्माना, सुपरवाईजर व सहायक परियोजना अभियन्ता को दिया नोटिस

Dec 16, 2024 - 17:42
Dec 16, 2024 - 17:50
Noida News : प्राधिकरण के सीईओ ने ठेकेदार पर लगाया जुर्माना, सुपरवाईजर व सहायक परियोजना अभियन्ता को दिया नोटिस

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने शहर का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई जगहों पर अनियमितताएं देखने को मिली। एक शौचालय के चारों ओर गंदगी मिलने पर उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। जोनल रोड नंबर-6 पर साफ-सफाई की व्यवस्था लचर मिलने सीईओ ने संबंधित ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगा दिया। वहीं उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारी रिफ्लेटिव जैकेट पहनकर अपने काम को अंजाम दे। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 सीईओ ने सोमवार को नोएडा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों, उद्यानिक कार्यों एवं सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक जन स्वास्थ्य विभाग एसपी सिंह, परियोजना अभियन्ता गौरव बसंल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीईओ ने देखा कि सफाई कार्यांे में कार्यरत अधिकांश सफाई कर्मचारियों द्वारा रिफ्लेटिव जैकेट नही पहनी हुई है। उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से रिफ्लेटिव जैकेट पहनाये जाने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी बिना जैकेट के पाया जाता है, तो संबंधित संविदाकार एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

इसके अलावा सीईओ को निरीक्षण में एलीवेटेड रोड के बायी तरफ अत्यधिक गंदगी, इलैक्ट्रोनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के निकट बने शौचालय के चारों ओर गंदगी, फोर्टिस अस्पताल के सामने मुख्य नाले में अत्यधिक फ्लोटिंग मैटेरियल का मिलना, ठेली-पटरी वालों के पास डस्टबिन का न होना, जेपी इंस्टीट्यूट के बाहर के सामने कूड़ा मिलना, जोनल रोड नंबर-6 पर सफाई व्यवस्था उचित प्रकार से न पाये जाने पर उन्होंने परियोजना अभियन्ता के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए मैकेनिकल स्वीपिंग एजेन्सी मैसर्स नार्थ इंडिया डवलपर्स के विरूद्ध एक लाख रुपए का अर्थ दण्ड लगाने के साथ ही संबंधित सुपरवाईजर एवं सहायक परियोजना अभियन्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

सीईओ को उद्यान विभाग के कार्यों के निरीक्षण में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर अधिकांश पौधे सूखे व खराब स्थिति में मिले। जिन्हें तत्काल बदलवाने के साथ ही दोनों ओर सर्विस रोड पर ऊगी घास को सफाई कराने के निर्देश दिये गये। यूफ्लैक्स कम्पनी के बाहर निर्मित ग्रीनबेल्ट अव्यवस्थित अवस्था में पाई गई जिसको पूर्व में अनेकों बार मिट्टी लेवल कर सांैदर्यीकरण का कार्य कराने को निर्देशित किया गया था जोकि अभी तक नहीं किया गया है।

साथ ही सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे एवं पूरे जोनल रोड नंबर-6 की समस्त ग्रीन बेल्ट खराब स्थिति में मिलने पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं वर्क सर्किल-4 के कार्यक्षेत्र में अनुरक्षण कार्य सुदृढ एवं सुव्यवस्थित न पाये जाने पर  वरिष्ठ प्रबन्धक को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए।