Noida News : आनलाईन छात्रों को गांजा व चरस सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के युवती समेत 5 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Dec 16, 2024 - 17:40
Dec 16, 2024 - 17:46
Noida News : आनलाईन छात्रों को गांजा व चरस सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के युवती समेत 5 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
आनलाईन छात्रों को गांजा व चरस सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के युवती समेत 5 गिरफ्तार
Noida News :  शिलांग से गांजा व चरस लाकर एनसीआर क्षेत्र में आनलाईन अवैध नशे का धंधा करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग में शामिल युवती समेत समेत पांच लोगों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गांजा बेचने का काम करते थे।
एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना फेस-तीन पुलिस ने आज सेक्टर 71 के डंपिंग ग्राउंड के पास से पिंटू उर्फ कालू पुत्र गंगा सिंह, सत्येंद्र शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा, संदीप कुमार पुत्र राजू ठाकुर, आसिफ जमाल पुत्र सिराजुद्दीन तथा कुमारी काजल पुत्री सुधीर राम को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 30 किलो शिलांग गांजा, 236 ग्राम चरस, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि आरोपी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को ऑनलाइन इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से गांजा व चरस की सप्लाई करते है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि शिलांग से गांजा व चरस लाकर एनसीआर क्षेत्र में आनलाईन अवैध नशे का धंधा करते है। बिट्टू इस गैंग का सरगना है तथा अपने व्हाटसएप नंबर व क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेण्ट लेता है तथा कोरियर के माध्यम से गांजा व चरस सप्लाई करते है। अभियुक्तों द्वारा अब तक सैकडों लोगों को गांजा व चरस बेचा गया है तथा अभियुक्तों द्वारा इस अवैध काम से लाखो रूपये अर्जित किये है। अभियुक्त अपने साथ गाडी में एक लडकी अभियुक्ता काजल को साथ रखते है ताकि किसी को इन पर शक न हो।
अभियुक्त बिन्टू उर्फ कालू स्वयं शिलांग जाकर सैम्पल पास करके आता था उसके बाद अभियुक्ता काजल तथा अन्य लोगों के माध्यम से ग्राहक तलाश कर कालेज व स्कूलों के आस-पास ऑनलाइन सम्पर्क कर गांजा व चरस बेचते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पहले अपने ठिकाने पर गांजा बेचते थे। पुलिस से पकडे जाने के डर से एनसीआर क्षेत्र में ऑनलाइन गांजा व चरस बेचने का काम करने लगे। अभियुक्तों द्वारा पेमेण्ट ऑनलाइन प्राप्त होने पर गांजा व चरस संबंधित व्यक्ति को कोरियर द्वारा उनके पते पर भिजवा दिया जाता था।
 उन्होंने बताया कि यह कार्य इनके द्वारा पिछले 5 वर्षो से किया जा रहा है। यह कार्य आनलाईन पार्सल व कोरियर के माध्यम से किया जा रहा था ताकि पुलिस व नारकोटिक्स विभाग से बचा जा सके। अभियुक्त संदीप द्वारा कोरियर का काम करके ग्राहक की तलाश की जाती है और काजल द्वारा लड़कियों में कोरियर का काम कर ग्राहकों की तलाश की जाती है।