Noida News : ऑपरेशन क्लीन के तहत 633 वाहनों की नीलामी
Noida News : ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत गौतम बुद्ध नगर पुलिस लावारिस पड़े वाहनों का नीलामी करवा रही है। इसके तहत 633 वाहनों की नीलामी हुई है।
Operation Clean-2 : पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी के अनुसार थाना सेक्टर 58 पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन- दो के अंतर्गत न्यायालय के आदेश पर 399 वाहनों की नीलामी आज करवाई। इस नीलमी में कुल 32 व्यक्तियों ने भाग लिया तथा प्रदीप कुमार द्वारा 21 लाख 55 हजार की सबसे बड़ी बोली लगाई गई। उन्होंने बताया कि इसमें एमबी एक्ट में सीज 102 वाहन, आबकारी अधिनियम के तहत सीज 102 वाहन,मुकदमे से संबंधित 240, लावारिस 36, कुल 399 वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें चार ट्रक, 41 कार, तीन पहिया 16, 338 दो पहिया वाहन है।
उन्होंने बताया कि थाना फेस तीन पुलिस ने आज 218 वाहनों की नीलामी करवाई। जिसमें 26 लाख 11 हजार 400 रूपए की बोली लगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में 15 लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक-तीन पुलिस ने सोमवार को 16 वाहनों की नीलामी कर्रवाई। इसमें 16 व्यक्तियों ने भाग लिया तथा एक लाख 96 हजार रुपए की सबसे बड़ी बोली लगी।

