Noida News : इंजीनियर से मोबाइल फोन लूटकर बदमाशों ने खाते से निकली 80 हजार की नगदी

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक इंजीनियर का मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों ने लुटे हुए मोबाइल फोन की सहायता से इंजीनियर के खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News:
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि आशीष साहू पुत्र किशन लाल साहू जो की जेपी अमन सोसायटी में रहते हैं, उन्होंने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एचसीएल टेक्नोलॉजी में इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने 15 अगस्त को उनका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन के माध्यम से यूपीआई की सहायता से उनके बैंक से 80 हजार रुपए निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित इंजीनियर ने बीती रात को इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।