Noida News : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 15वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

Noida News : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मानसिक तनाव के चलते अपनी सोसाइटी के 15 फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी में पंकज पुत्र गुलशन कुमार रहते थे। उन्होंने मंगलवार की शाम को अपनी सोसाइटी के 15वीं मंजिल स्थित फ्लैट से ऊपर से नीचे छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे। उनके साथ काम करने वाले लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।