Noida News : पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान व मेले का होगा आयोजन

Dec 20, 2024 - 19:40
Noida News : पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान व मेले का होगा आयोजन

Noida News : किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र छौलस में 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।


गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के सभी किसानों से कहा है कि 23 दिसंबर को स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र छौलस में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किसान सम्मान दिवस व किसान मेले का आयोजन किया जाएगा।


 उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले किसान मेले का मुख्य उद्देश्य कृषकों को फसलों की नवीनतम कृषि तकनीकी की जानकारी उपलब्ध कराते हुए फसल उत्पादन में वृद्धि करना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की आयोजित होने वाले मेले में अपने-अपने विभाग व फर्मों के स्टाल लगवाकर ससमय प्रतिभाग करते हुए किसानों से संबंधित प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हें लाभांवित करने की दिशा में कार्य करेंगे।