Noida News : 6 वर्षीय मासूम छात्रा से बैड टच करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 में स्थित माडर्न स्कूल (जूनियर विंग) में 6 वर्षीय छात्रा के साथ बैड टच करने वाले मुख्य आरोपी को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कालू ठाकुर उर्फ आमिर है। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसको न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही स्कूल की हेडमिस्ट्रेस, क्लास टीचर, सुपरवाइजर और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मॉडर्न स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। 3 सितंबर को केजी की छात्रा स्कूल गई थी। इसी दौरान वहां पर निर्माण कार्य में जुटे आरोपी श्रमिक ने ने बच्ची को गोद में उठा लिया था, और उसे बैड टच किया था। बच्ची ने घटना की जानकारी अपने क्लास टीचर सरिता सुनेजा, व हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला को दी। आरोप है कि दोनों ने स्कूल के सुपरवाइजर बसंत पांडे और मजदूरों के ठेकेदार मुकेश के साथ मिलकर इस घटना को छुपाया और मुख्य आरोपी को भगा दिया। पुलिस ने इस मामले में क्लास टीचर सहित चार लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी फरार था। उसे रविवार को नोएडा के सेक्टर 12 स्थित शिमला पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के समय से आरोपी फरार था। ठेकेदार को भी उसके घर की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने स्कूल के पास से लेकर आसपास के शहरों में लगे 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को चेक किया। उसके बाद उसकी लोकेशन पता करके उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी घटना के दिन नशे में था।