Noida News : विदेश में रहने वाली महिला का फर्जी हस्ताक्षर कर भाई ने उसके हिस्से का मकान बेचा

Sep 9, 2024 - 09:02
Noida News : विदेश में रहने वाली महिला का फर्जी हस्ताक्षर कर भाई ने उसके हिस्से का मकान बेचा
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विदेश में रहती है। पीड़ित का आरोप है उसके भाई ने फर्जी हस्ताक्षर कर माता पिता से मिलने वाला उसके हिस्से का मकान बेच दिया। 

Noida News : 

थाना सेक्टर 13 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डेनमार्क में रहने वाली विभा शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके माता-पिता की नोएडा में अलग-अलग सेक्टरों में तीन प्रॉपर्टी है। माता-पिता की मौत के बाद विभा शर्मा, उनके भाई विनीत शर्मा प्रॉपर्टी के हकदार हुए। आरोप है कि सेक्टर 122 स्थित एक मकान को उनके भाई ने फर्जीवाड़ा कर बेच दिया। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी से एनओसी लेने के लिए विभा के फर्जी हस्ताक्षर किए गए, जबकि इस दौरान वह डेनमार्क में थी। इसके बाद विनीत शर्मा ने सेक्टर 122 स्थित मकान को सेक्टर 50 निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।