Noida News : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से 2 लाख 51 हजार रुपए की ठगी

Jul 6, 2024 - 09:47
Noida News : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से 2 लाख 51 हजार रुपए की ठगी
Symbolic image

Noida News : थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 135 में रहने वाले एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने उनसे 2 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने पीड़ित को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर अपने जाल में फंसाया था।

Noida News : 

थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जेपी कॉसमॉस सोसायटी सेक्टर 134 में रहने वाले आयुष पंचरत्न पुत्र अजीत कुमार पंचरत्न ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 जून को उनके पास एक मैसेज आया। मैसेज करने वालों ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। उन्होंने मैसेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो आरोपियों ने उनसे कहा कि घर बैठे वह लाखों रुपए कमा सकते हैं। आरोपियों ने उन्हें टेलीग्राम एप से जोडा तथा उन्हें लाइक और रिव्यू करने का टास्क दिया। शुरुआती दौर में आरोपियों उन्हें काफी फायदा दिया। धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर आरोपियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 2 लाख 51 हजार रुपए डलवा लिया। आरोपियों द्वारा लगातार उन्हें बताया जा रहा था कि उनकी रकम कई गुना ज्यादा हो गई है। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो उनकी रकम नहीं निकली। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।