Noida News : मंदिर मे दर्शन करने गए व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
Noida News : थाना फेस -वन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सेक्टर 14 ए स्थित शनि मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते समय अज्ञात वाहन चालक ने चिल्ला बॉर्डर की लाल बत्ती पर उन्हें टक्कर मार दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को तरुण सिंह अवाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके ताऊ वीरेंद्र अवाना पुत्र स्वर्गीय जय चंद्र निवासी डी- 104 सेक्टर 50, 19 नवंबर को सुबह के समय अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 50 से सेक्टर 14 ए स्थित शनि मंदिर दर्शन के लिए गए थे। शनि मंदिर में दर्शन करने के बाद वह वापस सेक्टर 50 लौट रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर 14 ए स्थित चिल्ला बॉर्डर के पास पहुंचे। वह लाल बत्ती पर अपनी बत्ती ग्रीन होने का इंतजार करने लगे। इसी बीच अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।