Noida News : ई- रिक्शा की बैटरी बनाने वाली कंपनी में लगा लगी भयंकर आग

May 31, 2024 - 19:23
Noida News : ई- रिक्शा की बैटरी बनाने वाली कंपनी में लगा लगी भयंकर आग

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित ई -रिक्शा की बैटरी बनाने वाली कंपनी में आज शाम को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Noida News : 

 मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज शाम को सेक्टर 63 के एच-111 स्थित इनवर्टेड एनर्जी नाम की कंपनी में आग लग गई। इस कंपनी में ई-रिक्शा की बैटरी बनाने का काम होता है। उन्होंने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं है। इस घटना के चलते फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों में काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। आसपास की फैक्ट्री के लोग भी अपनी- अपनी फैक्ट्री से निकलकर बाहर आ गए