Noida News : दुकान बेचने के नाम पर 65 लाख की ठगी

Jun 28, 2024 - 11:09
Noida News : दुकान बेचने के नाम पर 65 लाख की ठगी
Symbolic image

Noida News : मामूरा गांव में दुकान बेचने के नाम पर चार लोगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी कर ली। जब पीड़ित ने पैसा मांगा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका गला दबाया तथा हत्या का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाना दादरी में दर्ज कराई है।

Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोनू रावल पुत्र धर्म पाल सिंह निवासी ग्राम धूम मानिकपुर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके परिचित भूपेंद्र ने उनसे बताया कि उनकी जान पहचान श्याम सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम मामूरा नोएडा से है। उन्होंने कहा कि श्याम सिंह मामूरा गांव में मार्केट में एक व्यवसायिक कंपलेक्स है, जिसमें पहली मंजिल पर 8 और दूसरी मंजिल पर 6 दुकानें बनी हुई है। वह दुकान वह बेचना चाह रहा है। पीड़ित के अनुसार दोनों पक्षों में बातचीत हुई तथा 11 नवंबर वर्ष 2020 को 65 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। पीड़ित के अनुसार उसने 54 लाख 30 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से तथा 10 लाख 70 हजार रुपए नगद आरोपियों को दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली तथा उसे दुकान नहीं बेचा। पीड़ित ने जब तगादा किया तो आरोपियों ने कहा कि दुकान की जगह एक प्लाट दे देंगे।

पैसे मांगने पर अपहरण कर की मारपीट

 पीड़ित का आरोप है कि जब वह प्लांट की रजिस्ट्री कराने के लिए उनके पास गया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर एक कमरे में बंधक बना लिया, तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जब उसा रिहा किया तो वह अपने घर दादरी आया। इसी बीच आरोपी कुछ अन्य लोगों के साथ लेकर आए तथा उसे अपनी कार में जबरन बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की। उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, तथा मुंह में पिस्टल लगाकर कहा कि अगर पैसे मांगे तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने श्याम सिंह, चेतन चौहान, कुणाल चौहान, ममता चौहान तथा 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 ,464 ,468, 147,364,323,342,504,506, 307 और 120 -बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।