Noida News : लुटेरों पर शिकंजा कसेंगे डेडिकेटेड टीम के 30 चुनिंदा पुलिसकर्मी
Noida News : शहर में हो रही लूटपाट की वारदातों को रोकने के लिए नोएडा जोन पुलिस के अधिकारियों ने एक डेडिकेटेड टीम बनाई है। इनमें तीस पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। चयनित जगहों पर गश्त करके टीम के सदस्य स्नेचिंग की घटनाओं को रोकेंगे।
चयनित क्षेत्र में बाइक सवार पुलिसकर्मी दिन-रात करेंगे गश्त
ये टीम लुटेरे और झपटमारों पर शिकंजा कसने के लिए जिले की सड़कों पर उतरेगी। जनपद में लूट और झपटमारी एक बड़ी समस्या रही है। पुलिस इन वारदात को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करती रही है। बीते एक साल में जिले में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए । इसमें 30 से अधिक कुख्यात बदमाशों के गोली लगी । इससे लूट की वारदात पर कुछ अंकुश तो लगा लेकिन ये पूरी तरह से रुकी नहीं। चुनाव के कारण जनपद में तैनात हजारों पुलिसकर्मी इस समय जिले से बाहर तैनात हैं। ऐसे में चेन और मोबाइल लुटेरे फिर से सक्रिय हो गए हैं और रोजाना वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने यहां होने वाली वारदात पर अंकुश लगाने के लिए योजना तैयार कर उस अमल भी शुरू दिया है। उन्होंने एक डेडिकेटेड टीम बनाई है। इसमें नोएडा जोन के तेजतर्रार 30 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। टीम के सदस्य पुलिस की वर्दी और सादे कपड़े दोनों में तैनात रहेंगे।
पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि स्पेशल टीम में 30 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। टीम को बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। सभी पुलिसकर्मी सरकारी असलहे से लैस होंगे। इन टीमों को अधिकांश ऐसे क्षेत्र चिह्नित कर गश्त करने के लिए कहा जाएगा जहां अक्सर झपटमारी और लूट की वारदात होती हैं। टीम किसी भी संदिग्ध की तलाशी ले सकती है और पूछताछ कर सकती है। संदिग्ध वाहनों को देखते ही टीम के सदस्य उसका पीछा करेंगे और संबंधित थाने की पुलिस को भी इसकी जानकारी देंगे ताकि कुछ ही दूरी पर उसे दबोचा जा सके। पुलिस ने जेल में बंद और बाहर आए चेन और मोबाइल लुटेरे के बारे में जानकारी एकत्र करनी शुरू कर दी है। सभी थानों की पुलिस ने भी ऐसे लुटेरों की सूची बनाई है।
संदिग्धों की लेंगे तलाशी और घटना के बाद करेंगे इलाके की घेराबंदी
Noida News :
बीते कुछ माह से पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात लुटेरा "केटीएम" सेक्टर-49 और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। उसने महज 26 साल की आयु में सौ से अधिक लूट की वारदात की है और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 70 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य जिलों से भी उसके ऊपर दर्ज मुकदमे की जानकारी मांगी गई है। पूछताछ के दौरान उसने गिरोह में शामिल कई अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। कई जेल के अंदर हैं। गिरोह के जो सदस्य इस समय जेल से बाहर हैं,पुलिस उन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।