Noida News : फोनरवा ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ की बैठक, बिजली की समस्याओं पर चर्चा
Noida News : नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने यूपीपीसीएल के मुख्य अभियंता राजीव मोहन के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य, नंदलाल, नोएडा के सभी अधिशाषी अभियंता तथा 60 से अधिक फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Noida News : नोएडा के ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके सेक्टरों में कुछ कार्य हुए हैं लेकिन अभी भी बहुत से कार्य होने बाकी हैं। उन्होंने ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड, सेक्टरों में आये दिन घरों में फ्लकचुएशन होना, जर्जर लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन व खराब पैनल बॉक्स, मीटर बॉक्स आदि समस्याओं से अवगत कराया। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि अभी भी सेक्टरों में बिजली की समस्याओं का पूरी तरह से समाधान नहीं हुआ है। महासचिव केके जैन ने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए विभाग को लगभग 120 करोड रुपए का फंड स्वीकृति किए गया था।
इसके अंतर्गत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने, क्षतिग्रस्त तार, पीसीसी व स्टील पोल का प्रतिस्थापन, एलटी केबल (एबीसी) का प्रतिस्थापन, 33/11 केवी सबस्टेशन पर 11 केवी वीसीबी का प्रतिस्थापन, वितरण ट्रांसफार्मर पर एलटी एसीबी प्रदान करना (पूरे फिडर को खराब होने से बचाना), वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना आदि का कार्य था। बिजली विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण नोएडा के अधिकांश सेक्टरों में बिजली से संबंधित समस्या में कुछ विशेष सुधार नहीं हुआ है। बैठक में सभी पदाधिकारियों का कहना था कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। हर साल कि तरह नोएडा के निवासियों को बिजली की समस्याओं से जुझना ना पड़े इसके लिए जरूरी है कि बिजली विभाग द्वारा 31 मार्च 2024 तक सभी आवश्यक कार्य पूरे किये जाए।
Noida News : बैठक में उपस्थित सभी अधिशाषी अभियंताओं ने अपने-अपने डिवीजन से संबंधित सेक्टरों में किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया और पदाधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने बताया कि कि हम नोएडा के निवासियों कि बिजली की समस्या के समाधान के लिए वचनबद्ध है और हमारा प्रयास रहेगा कि बिजली की समस्याओं का पूरी तरह से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि बजट के अनुसार अभी तक 22.21 करोड़ के काम पूरे हो गए गए हैं और बाकी लगभग 72 करोड़ के काम चल रहे हैं। जिसमें से लगभग 60 फीसदी काम पूरे हो चुके हैं बाकी बचे हुए कार्यों के लिए हमें उम्मीद है कि 31 मार्च 2024 तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए हमें लगभग 66 करोड़ रुपए का फंड मिलने की संभावना है। जिसके अंतर्गत हम बिजली की सुचारू आपूर्ति के लिए नोएडा में बुनियादी ढांचे में नवीनतम उन्नयन और बेहतर करेंगे।
Noida News : बैठक के दौरान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, सुशील यादव, कोषाध्यक्ष पवन यादव, अशोक शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, उमाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, सुखबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, जीएस सचदेवा, सुशील कुमार शर्मा, कोसिंदर यादव, हृदेश कुमार गुप्ता, राजेश सिंह, भूषण शर्मा, जीसी शर्मा, गोविंद शर्मा, अमित चौहान, संजय, सुशील कुमार, विरिंदर धर, पूनम आनंद, ऋषि शर्मा, धीरज कुमार, लक्ष्मी नारायन, आरसी गुप्ता, नीरज शर्मा, राजेश अग्रवाल, वीएस नगरकोटी, प्रदीप मिश्रा, दुर्गेश सिंह, अशोक शर्मा, जयपाल सिंह, सुभाष प्रियदर्शी, अमित चौहान, संजय कुमार गुप्ता, सोमपाल सिंह, पीसी मौर्य, बीके कश्यप, वीके विज, राजेश कुमार, अनीता, रमेश शर्मा, एचएम ध्यानी, अंजना भागी, एससी शर्मा, एलओ पी करन, प्रदीप कुमार, एमए खान, एसके शर्मा तथा बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता शिवम त्रिपाठी, शेशांक शेखर, रामयश यादव, गौरव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।