Noida News : नोएडा प्राधिकरण पर 2 व 5 जनवरी को एनटीपीसी के गेट पर तालाबंदी: सुखवीर खलीफा

Dec 27, 2023 - 13:27
Noida News : नोएडा प्राधिकरण पर 2 व 5 जनवरी को एनटीपीसी के गेट पर तालाबंदी: सुखवीर खलीफा
एनटीपीसी के गेट पर हवन करते किसान नेता सुखवीर खलीफा

 Noida News : किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरनारत भारतीय किसान परिषद ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर 2 जनवरी को तथा एनटीपीसी के गेट पर 5 जनवरी को ताला लगाने के घोषणा की है।
नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर धरनारत 24 गांवों के किसानों ने आज भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में हवन करके की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण एवं एनटीपीसी के अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। अब तक केवल आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा हम यहां से हटेंगे नहीं।

 Noida News : सुखवीर खलीफा ने बताया कि किसानों को 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण पर हुई महापंचायत में सभी किसान संगठनों की समिति से निर्णय लिया गया है कि 2 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण के सभी गेट को बंद कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ नोएडा एनटीपीसी पर 5 जनवरी को ताला जड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है, जिसकी वजह से किसान दोबारा ताला जड़ने को मजबूर हैं।