Noida News : बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में उभरते शोध, ईएसजी व राष्ट्रीय विकास पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

Noida News : सेक्टर-1 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) (Birla Institute of Technology-BIT) नोएडा परिसर में उभरते शोध, ईएसजी और राष्ट्रीय विकास पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का आयोजन किया गया।
तीन दिवसीय विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला के इन सत्रों का संचालन वरिष्ठ संकाय सदस्यों डॉ. एसएल गुप्ता और डॉ. चनप्रीत कौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शोध पद्धतियों, सतत शासन और विकसित भारत 2047 की दृष्टि से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रथम सत्र में डॉ. शिव रतन अग्रवाल, सहयोगी प्राध्यापक (मार्केटिंग क्षेत्र), एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस ने 'गुणात्मक डेटा विश्लेषण' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने वॉयंट टूल्स जैसे ज़ीरो-कोडिंग प्लेटफ़ॉर्म के महत्व को समझाया। इस सत्र का समन्वय एमबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र अमन सिंह और मनीष कुमार ने किया।
वहीं दूसरे सत्र में दीपक जैन कंपनी सेक्रेटरी, मोटिवेशनल स्पीकर, एआईएमए गवर्निंग काउंसिल सदस्य तथा चेयरमैन नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन ईएसजी समिति ने व्याख्यान दिया। उन्होंने एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस (ईएसजी) के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि भारत किस प्रकार नवीकरणीय ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण तथा कॉर्पोरेट शासन सुधारों के माध्यम से सतत विकास की दिशा में प्रगति कर रहा है।
इसके अलावा तीसरे सत्र में भारत सरकार की विकसित भारत 2047 की महत्वाकांक्षी योजना पर चर्चा हुई, इसमें यह बताया गया कि भारत किस प्रकार $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनकर समावेशी और सतत विकास की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. एसएल गुप्ता, प्रो. विकास त्रिपाठी निदेशक बीआईटी, संकाय सदस्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. सुपर्णा दत्ता, रचना प्रतिक, डॉ. अरुण मित्तल, डॉ. चनप्रीत कौर, मनीष, अमन, मेघा, श्रिया सिन्हा, शश्वत कश्यप सहित अन्य मौजूद रहें।