Noida News : नोएडा की आयुषी ने 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में पिलानी बैंड का किया नेतृत्व

Jan 29, 2024 - 13:49
Noida News : नोएडा की आयुषी ने 75वें गणतंत्र दिवस  की परेड में पिलानी बैंड का किया नेतृत्व
75वें गणतंत्र दिवस पर पिलानी बैंड का नेतृत्व करती आयुषी

 Noida News : गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के राजपथ परेड ग्राउंड में आयोजित परेड का नोएडा की बेटी ने पिलानी बैंड का नेतृत्व किया। नोएडा के सेक्टर-61 निवासी राम बैंगानी पत्नी सोनिका बैंगानी की सुपुत्री आयुषी बैंगानी ने इस वर्ष 75वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में 51 एनसीसी पिलानी बैंड का नेतृत्व किया।

 Noida News : इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे। कक्षा 9वीं की छात्रा आयुषी के दादा सुशील बैंगनी ने बताया कि आयुषी बैंड से 70 से अधिक देशभक्ति और मार्शल धुनें बजा सकती है। बिरला बालिका विद्यालय का बैंड वर्ष भर नियमित कठिन अभ्यास करता रहा है। इस बार इस बैंड ने गणतंत्र दिवस परेड में 65वीं बार सहभागिता दर्ज कराई है और सभी छात्राएं एक माह से दिल्ली में नियमित अभ्यास कर रही थी।