Noida News : तीन लोगों के घर मे मौजूद बच्चों को झांसे में लेकर बदमाश ने नगदी और जेवरात किया चोरी

Noida News : थाना फेस -3 क्षेत्र के मामूरा गांव में विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों के घर से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके रिश्तेदार और परिचित बनकर उनके घर पर मौजूद बच्चों को झांसे में लेकर घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी कर लिया।
Police Station (Thana) Phase 3 Noida News : थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि श्रीमती सुनीता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार 4 जून को शाम 5 बजे के करीब उनकी बेटी अनन्या घर पर अकेली थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आया। उसने खुद को पीड़िता का परिचित बताते हुए उसकी बेटी से बात की, तथा उस बातों में उलझाकर उसके घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात और 11 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ओमप्रकाश शाह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव के रहने वाले हैं। 10 जून को उनका छोटा बेटा आदित्य कुमार घर पर था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आया तथा उनके बेटे को झांसे में लेकर उनके घर में रखे हुए गहने चोरी कर लिया।
उनके अनुसार इसके अलावा आरोपी ने उनके पड़ोस में रहने वाले महादेव कुमार के घर से उनकी बेटी अनु को झांसे से में लेकर सोने के टॉप्स और 4,000 नगद चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि इस बाबत पुलिस के को कुछ अहम सुराग मिला है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।