Noida News : फोनरवा लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटज बढ़ाने वाले आरडब्ल्यूए को करेगा पुरस्कृत

Apr 6, 2024 - 18:28
Noida News : फोनरवा लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटज बढ़ाने वाले आरडब्ल्यूए को करेगा पुरस्कृत
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनावी चर्चा में शामिल फोनरवा के पदाधिकारी

 Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की एक बैठक हुई। बैठक में वोटिंग परसेंटज बढ़ाने पर चर्चा की गई। 

  Noida News : फोनरवा कार्यलय पर हुई बैठक में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें वोट डालने का अधिकार है, इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि फोनरवा द्वारा सभी सेक्टर में नागरिकों को जागरूक करने के लिए बैनर लगाए जाएंगे और जिस सेक्टर में सबसे अधिक मतदान होगा उस सेक्टर की आरडब्ल्यूए को पुरस्कृत किया जाएगा।

 Noida News : महासचिव केके जैन ने कहा कि इस अभियान के दौरान मतदाताओं को उत्साहित करने और जागरूकता फैलाने के साथ-साथ फोनरवा व नोएडा के सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के द्वारा नागरिकों को लोकसभा चुनाव की लोकतांत्रिक यात्रा में सक्रिय भागीदार होने के लिए जिम्मेदारी और गर्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ-साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा अपने निवासियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही वाट्सएप, ट्विटर व फेसबुक पर भी संदेश भेजकर लोगों को अपने मतों का प्रयोग करने का निवेदन किया जाएगा। 

  Noida News : बैठक के दौरान महासचिव केके जैन ने कहा कि अभियान का मकसद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग परसेंट बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि हम लोग उन सेक्टरों व क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दे रहें हैं जहां पर बीते चुनावों के दौरान वोटिंग परसेंट कम रहा है। जागरूकता अभियान चलाकर इसे एक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। अभियान के तहत फोनरवा के पदाधिकारी व सदस्य गांव व सेक्टरों में भी बैठक कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए शपथ ग्रहण कराने के साथ ही लोगों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, ताकि वह मतदान के दिन अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग कर सकें। साथ ही बच्चों को भी जागरूक किया जायेगा कि वह भी अपने-अपने अभिभावकों एवं पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

 Noida News : बैठक के दौरान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, सुशील यादव, अशोक शर्मा, लाटसाहब लोहिया एडवोकेट, देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार शर्मा, राजेश सिंह, भूषण शर्मा, बेगराज गुज्जर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहें।