Jewar News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके दामाद और भाई ने उसके घर पर आकर मारपीट की तथा गाली गलौज की।.
Jewar News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मनीष पुत्र नरेंद्र तथा सुशील पुत्र नरेंद्र ने उसके घर पर आकर उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की, और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी चंचल की शादी वर्ष 2020 में मनीष के साथ हुई थी। ये लोग दहेज में 15 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा इनके खिलाफ दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी दहेज उत्पीड़न के मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। मना करने पर उन्होंने उनके घर में घुसकर मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।