Greater Noida news : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर यमुना विकास प्राधिकरण का विशेष फोकस

Apr 10, 2024 - 11:31
Greater Noida news : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर यमुना विकास प्राधिकरण का विशेष फोकस
Google Image


 Greater Noida news : यमुना विकास प्राधिकरण सेक्टरों के विकास के साथ-साथ अधिसूचित क्षेत्र के गांवों को भी विकसित करने व जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दे रहा है। अर्बन सर्विसेज के तहत क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग व सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 के बजट में इसके लिए अलग से प्रावधान किया गया है। गर्मी व बारिश के मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग व सैनिटाइजेशन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

Greater Noida News :

यीडा सिटी के सेक्टरों में धीरे- धीरे बसावट शुरू हो गई है। ऐसे में सेक्टरों के विकास के साथ प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों के विकास पर भी विशेष ध्यान दे रहा है। अधिसूचित क्षेत्र के गांव भट्टा, पारसौल, अच्छेजा बुजुर्ग, फतेहपुर अट्टा, ऊंची दनकौर, गुनपुरा, सलारपुर, कादरपुर, रौनीजा, ढाक, जहानाबाद, डेरी गुजरान समेत गांवों में स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग व सैनिटाइजेशन पर 5़ 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा भी अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में नाली, सड़क, पेयजल समेत सुविधाएं मुहैया कराए जाने का काम किया जा रहा है।यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि अर्बन सर्विसेज के तहत अधिसूचित क्षेत्र के गांवों में स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग व सैनिटाइजेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए बजट में 5़ 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था अलग से की गई है,ताकि पैसे की कमी न हो।