Greater Noida News : सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ के साथ महिला ने गाली गलौज कर कंप्यूटर और लैपटॉप तोड़ा, मुकदमा दर्ज

Feb 26, 2025 - 11:03
Greater Noida News : सोसाइटी के मेंटेनेंस स्टाफ के साथ महिला ने गाली गलौज कर कंप्यूटर और लैपटॉप तोड़ा, मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : थाना बिसरख में निराला एस्टेट सोसाइटीज के स्टेट मैनेजर ने एक महिला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मेंटेनेंस ऑफिस में आकर वहां तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और हंगामा किया तथा ऑफिस में रखा कंप्यूटर और लैपटॉप तोड़ दिया। 

Greater Noida News : 

 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संतोष चौधरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निराला स्टेट सोसाइटी में स्टेट मैनेजर है। पीड़ित के अनुसार उनकी सोसाइटी में रहने वाली प्रीति गुप्ता अपने बच्चों के झगड़े की शिकायत लेकर मेंटेनेंस ऑफिस में आई और बच्चों की झगड़े की सीसीटीवी फुटेज देखना चाहती थी। मेंटेनेंस स्टाफ ने बोला कि आप पुलिस बुला लो। फुटेज पुलिस को दिखा सकते हैं, तो उन्होंने मेंटेनेंस ऑफिस में बहुत हंगामा किया। अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा गाली गलौज की। पीड़ित के अनुसार महिला ने मेंटेनेंस ऑफिस का कंप्यूटर और लैपटॉप भी तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार प्रीति गुप्ता आए दिन सिक्योरिटी व मेंटेनेंस कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।