Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Nov 12, 2024 - 08:46
Greater Noida News : पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में भी वांछित था। इसके खिलाफ लूटपाट के कई मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।

Greater Noida News : 

 पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोमवार की शाम को थाना सूरजपुर पुलिस मोजर बियर गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका और वह मोटरसाइकिल लेकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली संतोष पुत्र राधेश्याम निवासी जनपद कुशीनगर के पैर में लगी है।

 उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न स्थानों में लूट ,चोरी सहित विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ थाना सूरजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। यह इस मुकदमे में वांछित था।