Greater Noida News : दो शातिर चोर गिरफ्तार

Jul 1, 2024 - 10:35
Greater Noida News : दो शातिर चोर गिरफ्तार
Symbolic image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को गस्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 12 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रत्येक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

Greater Noida News : 

 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अंकित पुत्र राजवीर, देवेंद्र पुत्र नानक चंद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे, विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए 12 मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी और लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इनके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, अश्लील हरकत करने और अवैध हथियार रखने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं