Greater Noida News : कबड्डी प्रतियोगिता में श्री द्रोणाचार्य (पीजी) कालेज रहा अव्वल

Nov 29, 2024 - 14:39
Nov 29, 2024 - 15:01
Greater Noida News    : कबड्डी प्रतियोगिता में श्री द्रोणाचार्य (पीजी) कालेज रहा अव्वल
Greater Noida News : श्री द्रोणाचार्य (पीजी) कालेज दनकौर गौतमबुद्धनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
Greater Noida News :

कबड्डी  प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने टॉस उछाल कर किया। प्रतियोगिता के प्रारम्भ से पूर्व महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य सुशील कुमार मांगलिक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स, उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली कबड्डी टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान गर्ल्स (बालिका वर्ग) के मैचों में रेफरी के रूप में कु. भावना चैहान, कोच महामाया स्टेडियम, गाजियाबाद तथा धर्मेन्द्र कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर ककोड़ मौजूद रहें। कबड्डी मैच श्री द्रोणाचार्य (पीजी) कालेज और गलगोटिया विवि. के बीच रहा। विजयी टीम को प्रबंध समिति की तरफ से नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। महर्षि दयानन्द बालिका इण्टर कालेज श्याम नगर मण्डी को भी नकद धनराशि से पुरस्कृत किया।