Greater Noida News : स्कार्पियो कार के चालक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत, विभिन्न सड़क हादसों में चार घायल

Sep 15, 2025 - 13:16
Sep 15, 2025 - 13:32
Greater Noida News : स्कार्पियो कार के चालक ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत, विभिन्न सड़क हादसों में चार घायल
Symbolic Image

Greater Noida News : एक स्कॉर्पियो कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।

 

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को राकेश शर्मा पुत्र भगवान शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा जगदीश शर्मा 11 सितंबर को बाइक पर सवार होकर रबूपुरा से दनकौर जाने वाली रोड पर जा रहा था। यमुना सिटी के पास एक स्कॉर्पियो कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए जगदीश शर्मा की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक जगदीश को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने जगदीश को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के निम्न अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर 13 सितंबर की रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में बीती रात को धर्मेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई शिव कुमार तथा उसका दोस्त भूरा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में चरण पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार चल रहा है।

 

 

Police Station Rabupura Greater Noida News : थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को जयपाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक ईको कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके बेटे हर्षित चौधरी 25 वर्ष तथा उसके मित्र सत्येंद्र चौधरी को टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।