Greater Noida News : प्रोफेसरों और डीन के उत्पीड़न के चलते मेडिकल की छात्रा ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज,दो प्रोफेसर हिरासत में

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाली एक मेडिकल (बीडीएस द्वितीय वर्ष) की छात्रा ने बीती रात को अपने हॉस्टल में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना में मृतका के पिता ने कॉलेज के डीन सहित 7 लोगों को नामित करते हुए थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि इनके टॉर्चर और धमकी के चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या किया है। इस घटना के चलते कॉलेज के छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने जमकर हंगामा किया, जिन्हें पुलिस ने समझा बूझाकर शांत करवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि थाना नालेज पार्क क्षेत्र में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा पुत्री रमेश कुमार जांगडा मूलनिवासी गुरुग्राम पढ़ती थी। वह कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात को छात्रा ने अपने गर्ल्स हॉस्टल के रूम में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Police Station Knowledge Park Greater Noida News : उन्होने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता रमेश जांगड़ा पुत्र नरसी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने शारदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सैरी मैडम, महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि ,डीन डॉक्टर एम सिद्धार्थ, आशीष चौधरी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि इन लोगों की प्रताड़ना, धमकी और दुर्व्यवहार के चलते ही उनकी बेटी ने आत्महत्या किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी को पर्सनल तौर पर टॉर्चर किया गया। पीड़ित के अनुसार सुसाइड के संबंध में एविडेंस को छुपाया गया। उनके अनुसार उसकी बेटी ने उनके द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार के बारे में उन्हें बताया था। उन्होंने कॉलेज में आकर बातचीत की थी। डीन और अन्य लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि ज्योति को टॉर्चर नहीं किया जाएगा, ना ही किसी तरह से मिस बिहेव किया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी ये लोग उसकी बेटी को प्रताड़ित करते रहे।
पीड़ित के अनुसार 16 जुलाई को सुरभि मैडम ने उसे क्लास में प्रताड़ित किया, और बोला आप बहुत ज्यादा कंप्लेंट करती हो ,इसकी सजा आपको मिलेगी। पीड़ित के अनुसार 17 जुलाई को महेंद्र व सैरी मैडम व उसके अलावा आशीष चौधरी ने उसके साथ फिर से मिसविहेव किया। पीड़ित के अनुसार इस घटना के संबंध में उसकी बेटी के क्लास के व हॉस्टल के छात्र गवाह के तौर पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 19 जुलाई को जब उसने अपनी बेटी का फोन मिलाया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसकी रूममेट आयूषी गोस्वामी ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। उनके अनुसार वह 9 बजे रात को गुड़गांव स्थित अपने घर से निकलकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कॉलेज वालों ने पुलिस को भी सूचित नहीं किया था। उन्होंने बताया कि छात्रा ने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने कॉलेज प्रशासन के लोगों को दोषण हराया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दो प्रोफेसर महेंद्र और सैरी मैडम को को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
वही इस बाबत शारदा विश्वविद्यालय के चाॅसलर व चेयरमैन पी के गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की विश्वविद्यालय के स्तर पर आंतरिक जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में डीन ने उन्हें बताया है की छात्रा ने अपनी टेस्ट की कॉपी में प्रोफेसर के फर्जी हस्ताक्षर किया था। जिसको लेकर उसे टोका गया था। उन्होंने कहा कि छात्रा के परिजनों को भी बुलाकर यह बात बताई गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच में पुलिस प्रशासन की पूरी मदद की जाएगी।