Greater Noida News : खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली

Greater Noida News : शुक्रवार की शाम को आई तेज आंधी व बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में एक किसान आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार की रात को थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम अट्टा गुजरान के रहने वाले किसान प्रदीप पुत्र हर प्रसाद उम्र 45 वर्ष अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी शाम 6.30 बजे के करीब तेज आंधी व बारिश के बीच आकाशी बिजली गिरी। वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था जैसी कोई समस्या नहीं है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत के मामले को लेकर किसान संगठनों ने जिला प्रशासन से उनके परिजनों की सहायता के लिए मुआवजा देने की मांग की है।