Greater Noida News : जनपद में विभिन्न हादसों दो लोगों की मौत

Apr 27, 2024 - 11:11
Greater Noida News : जनपद में विभिन्न हादसों  दो लोगों  की मौत
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में 25 अप्रैल को लगी आग को बुझाते समय गंभीर रूप से झुलसे एक कर्मचारी की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कंपनी में लगी आग बुझाते समय श्रमिक झुलसा, मौत


 थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि 25 अप्रैल को थाना क्षेत्र में स्थित टोयो कंपनी में आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए वहां तैनात कर्मचारी तरुण मनकोरी (40 वर्ष) और उनके साथी लगे हुए थे। आग बुझाते समय तरुण आग की चपेट में आ गए, तथा वह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे अनिरुद्ध पुत्र अनंत राम निवासी ग्राम उमराव खेड़ा जनपद जालौन को एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।