Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले 4 छात्रों के घर से अज्ञात बदमाशों ने लैपटॉप, कपड़े, नगदी आदि चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि निहाल श्रीवास्तव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अल्फा- दो के एच- ब्लॉक में स्थित एक मकान में अपने दोस्त उत्कर्ष, रवि, शिवम के साथ रहते हैं। सभी लोग शारदा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़ित के अनुसार 13 जून को वे लोग कॉलेज चले गए। जब कॉलेज से लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके कमरे से दो लैपटॉप ,कपड़े, नगदी, दस्तावेज आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उन्हें पता चला कि एक लड़का सुबह 9 बजे के करीब उनके कमरे में आया तथा उनके घर में चोरी की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 51 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसके घर से लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि आशीष कुमार तिवारी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह परीक्षा देने के लिए लखनऊ गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके घर से सामान चोरी कर लिया है।