Greater Noida News : बिजली की रीडिंग लेने के बहाने अज्ञात बदमाशों ने शेयर ट्रेडिंग का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर लूट करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida news :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि रोहित सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 जून को वह अपने घर पर थे ,तभी उनके घर की घंटी बजी। जब वह घर का दरवाजा खोलने के लिए गेट पर आए तो उन्होंने देखा कि गेट के बाहर दो लोग खड़े हैं। उन्होंने उनसे पूछा कि आप कौन है ,तो उन्होंने कहा कि वे एनपीसीएल में कार्यरत है ,तथा बिजली मीटर की रीडिंग लेने के लिए आए है। जब उन्होंने कहा कि उनका बिजली मीटर डिजिटल है और एनपीसीएल दूरस्थ तरीके से रीडिंग लेता है, इसके लिए घर के अंदर आने की आवश्यकता नहीं है। पीड़ित ने आरोपियों से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। इसी बीच एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया तथा उनकी आंख पर निशाना साधते हुए जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने हाथ में ली हुई नींबू निचोड़ने की मशीन उनके ऊपर फेक मारी ,और गेट बंद कर लिया। पीड़ित ने शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।