Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में 25 झुग्गियां जलकर हुई खाक, सैकड़ों परिवार हुए बेघर
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव के पास बनी झुग्गी-बस्ती में आज दोपहर को अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। इस घटना में 25 झुग्गियां, एक बस, एक बोलेरो लोडर जल खाक हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से सैकड़ों परिवार आज बेघर हो गए।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार दोपहर को दमकल पुलिस को सूचना मिली कि कुलेसरा गांव में बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। सीएफओ ने बताया कि आग 25 झुग्गियों में लगी थी। वहां पर खड़ी एक बस और एक बोलोरो लोडर को भी आग ने अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती और दोनों वाहन पुरी तरह से जल गए हैं। सीएफओ ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जान नानी नहीं हुई है। गर्मी में झुग्गी बस्ती में लगी आग ने वहां रहने वाले गरीब लोगों को बेघर कर दिया है। आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता वहां पर बेघर हुए लोगों को खाने-पीने का सामान और बर्तन आदि उपलब्ध करवा रहे हैं।