Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के ग्राम चुहड़पुर अट्टा में ट्यूबवेल पर पानी पीने गए दादा पोते को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। इस मामले में नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियर ने ट्यूबवेल के मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि ट्यूबवेल पर बिजली का कनेक्शन नहीं था, अवैध रूप से बिजली चोरी करके ट्यूबवेल चलाया जा रहा था।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि एनपीसीएल के इंजीनियर पंकज राय ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 जून को उन्हें शाम के समय टेलीफोन से सूचना मिली कि रमेश निवासी चुहड़पुर अट्टापीर के धान के खेत में बिजली का करंट लगने से हरिकिशन पुत्र स्वर्गीय नाथन उम्र 80 वर्ष तथा उनके पोते सोनू पुत्र ओंमी उम्र लगभग 28 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि वहां पर एक ट्यूबवेल लगा हुआ, जिसका बिजली का स्टार्टर जमीन पर रखा हुआ था। उक्त स्थल पर बिजली का कोई वैध कनेक्शन नहीं है, और यह ट्यूबवेल अवैध रूप से बिजली चोरी करके चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में इंजीनियर की शिकायत पर ट्यूबवेल के मालिक रमेश के खिलाफ धारा 287,304 ए तथा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।