Greater Noida News : मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट एक बार फिर रहा अव्वल
Greater Noida News : कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल पर 51 बिंदुओं पर आंकलन किया जाता है। सभी बिंदुओं पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस को उत्तर प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट में प्रथम तथा जनपदों में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड की समीक्षा में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में माह अगस्त 2024 में उप्र. की समस्त कमिश्नरेट में प्रथम स्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में चौथा स्थान मिला है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड में पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं व ईकाइयों की कार्यवाहियों के 51 बिन्दुओं पर आंकलन किया जाता है। इन बिंदुओं के क्रम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को 31 बिन्दुओं पर ए तथा ए प्लस रैंकिंग प्राप्त हुई है। जिनमें मुख्य बिन्दु-112 पीआरवी रेस्पांस टाइम की कार्यवाही, कुल पंजीकृत शिकायतें एवं निस्तारण 1090 की कार्यवाही, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी करने की कार्यवाही, आग लगने की घटनाओं में त्वरित कार्यवाही, महिलाओं से संबंधित विभिन्न अपराधो में त्वरित कार्यवाही, पोक्सो एक्ट के अंतर्गत की गयी कार्यवाही, एससी व एसटी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही, गौवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही, गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत की गयी कार्यवाही, आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, चालान 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत, विभिन्न प्रकार के नागरिक सत्यापनों (चरित्र प्रमाण-पत्र, कर्मचारी सत्यापन, किरायेदार सत्यापन, घरेलू सत्यापन आदि), शिकायत सीसीटीएनएस के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, कार्यक्रम व प्रदर्शन अनुरोध के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, विरोध व अनुरोध हड़ताल के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, डिटेल्स ऑफ विटनेस के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, संगीन अपराधों से जुडे अपराधियों की गयी गिरफ्तारी सहित अन्य मामलों में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को ए व ए प्लस की रैकिंग प्राप्त हुयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आम जनमानस को और अधिक सुरक्षित व पुलिस और जनता के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने के लिये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।