Greater Noida News : जिला पोषण समिति की हुई बैठक, संभव अभियान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Jul 29, 2024 - 21:24
Jul 30, 2024 - 13:28
Greater Noida News : जिला पोषण समिति की हुई बैठक, संभव अभियान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Greater Noida News : सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक एवं संभव अभियान के चतुर्थ चरण के सफल आयोजन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Greater Noida News : 

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी द्वारा पोषण समिति के सभी बिंदुओं की प्रगति से डीएम को अवगत कराया गया। वहीं डीएम ने संभव अभियान के सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया एवं समस्त सैम बच्चों की फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर करने एवं उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त बाल विकास परियोजना के अधिकारियों, मुख्य सेविकाओं एवं समस्त एमआईएस से कहा कि सैम बच्चों की जांच के दौरान समस्त मेडिसिन किट एवं पर्याप्त दवाएं स्थान पर उपलब्ध रहे एवं बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा समस्त नियमों का पालन करते हुए अंकन किया जाए। पोषण ट्रैक्टर पर किए गए सैम फीडिंग की समीक्षा करते हुए बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने एवं उनका फॉलो अप स्वयं करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।