Noida News : पुलिस उपायुक्त यातायात का कार्यालय हुआ हाईटेक, पुलिस कमिश्नर ने किया लोकार्पण
Noida News : सेक्टर-14ए पुलिस कंट्रोल रूम स्थित पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय को आधुनिक संसाधनों से लैस कर दिया गया है।
Noida News :
सोमवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह नवीनीकृत पुलिस उपायुक्त यातायात कार्यालय व मीटिंग हाल का लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नवीनीकृत यातायात कार्यालय अत्याधुनिक संसाधनों, हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से युक्त है। उन्होंने बताया कि नई तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित यह कार्यालय यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाएगा।
सीपी ने कहा कि कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अन्तर्गत यातायात व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिये यातायात पुलिस सदैव तत्पर है। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। चौराहों के अलावा अन्य जगहों पर यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्रावण मास के दौरान थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाए तथा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीना, पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।