Greater Noida News : जमीन पर अवैध कब्जा का विरोध करने पर धारदार हथियार से किया हमला

Sep 3, 2024 - 12:16
Greater Noida News : जमीन पर अवैध कब्जा का विरोध करने  पर धारदार हथियार से किया हमला
Google image

Greater Noida News : थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Greater Noida News : 

 थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाने में मुबारक अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम मेहंदीपुर बांगर के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार उसकी पैतृक संपत्ति पर मौहम्मद असर, मौहम्मद जुनेद, मुदस्सर, नाजिम, साजिद, शकीरा आदि अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर वे लोग मारपीट करने पर उतारू हो गए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसके तथा परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में उसके परिजन शकील की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया। उन्हें गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।