Greater Noida News : फैक्ट्री में हुई श्रमिक की मौत के मामले में दो मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Apr 8, 2025 - 12:05
Greater Noida News : फैक्ट्री में हुई श्रमिक की मौत के मामले में  दो मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम के दौरान 27 जनवरी वर्ष 2025 को हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में उसके भाई ने कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ लापरवाही से मौत कारित करने की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Greater Noida News : थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को मुकेश पुत्र जनार्दन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बड़ा भाई राजकुमार निवासी जनपद हमीरपुर डी- 115 सेक्टर 10 स्थित डिलाइट पैकेजिंग इंडस्टरीज नामक कंपनी में काम करता था। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को उनके पिता के पास उनके मालिक गौरव शर्मा और उनके पिता सुरेंद्र शर्मा का फोन आया। उन्होंने बताया कि राजकुमार की तबीयत खराब है। उन्हें जल्दी कंपनी पहुंचने के लिए कहा गया। पीड़ित के अनुसार वह कंपनी गया तो उसने देखा कि जहां पर उसका भाई सोता था वहां पर वह फर्श पर पड़ा है। उसके नाक से खून बह रहा था। जब उसने कंपनी के मालिक सुरेंद्र शर्मा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि तुम्हारे भाई की मृत्यु हो गई है। कंपनी में काम करते समय वह बेहोश होकर गिर गया था, उसके बाद उसने पुलिस को फोन करने के लिए बोला तो दोनों मालिकों ने मना कर दिया।

Greater Noida News : पीड़ित के अनुसार दोनों मालिकों ने उसके भाई के शव को उसके गांव ले जाने के लिए कहा तथा उन्होंने खुद एंबुलेंस बुलाकर उसे जबरन गांव भेज दिया। पीड़ित के अनुसार वह अपने भाई का शव लेकर गांव पहुंचा। वहां पर आसपास के लोगों ने मौत को संदिग्ध बताया तथा पुलिस को फोन करके पोस्टमार्टम करवाया गया। पीड़ित के अनुसार उसके भाई की मौत कंपनी के मालिक गौरव शर्मा और उनके पिता सुरेंद्र शर्मा की लापरवाही के चलते हुई है। अगर ये लोग उसके भाई का समय से उपचार करवाते तो उनकी मौत नहीं होती। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।