Greater Noida News : भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बनकर बिजली विभाग में जबरन ठेका हासिल करने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : भाजपा विधायक के प्रतिनिधि होने का दावा कर एक व्यक्ति ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को धमकी दी, तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला। वह भाजपा विधायक के नाम पर जबरन बिजली विभाग का ठेका हासिल करना चाह रहा था।
Greater Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड पूनम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर को वह अपने कार्यालय में शाम के समय बैठी थी। उनके अनुसार उनके कार्यालय में दिनेश कुमार नामक व्यक्ति आया। उसने अपने आप को भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि माननीय विधायक जी ने कहा है कि मैसेज नीशू इंटरप्राइजेज के नाम से निविदा खोली जाए। उसने धमकी दी कि अगर मैसर्स निशु इंटरप्राइजेज के नाम से निविदा नहीं खोली जाती है तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा। अधिशासी अभियंता के अनुसार आरोपी ने उनके ऑफिस में भय का माहौल पैदा किया, तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला। उन्होंने बताया कि इस मामले में दिनेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी दादरी तथा निशु इंटरप्राइजेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस बाबत पूछने पर भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि उनका दिनेश नाम का कोई भी व्यक्ति विधायक प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दीपक यादव नामक एक व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि बनाया है, जो कि ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। इस घटना ने इस बात को उजागर कर दिया है कि भाजपा के बड़े नेताओं के नाम पर कुछ छूट भैया लोग सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाकर जबरन अपना काम निकल रहे हैं। इस तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। चाहे वह स्क्रैप का कारोबार हो या यहां के विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी किए जाने वाले टेंडर में जबरन ठेका हासिल करने का हो।