Greater Noida News : दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी
Greater Noida News : अपने साथियों के संग नहर में नहाने के लिए आए एक युवक नहर में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश कर रही है। एनडीआरएफ और आसपास के गोताखोरों को बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में रहने वाले गौरव पुत्र मैकू लाल उम्र 22 वर्ष आज थाना जारचा क्षेत्र में स्थित प्यावली गांव के पास नहर में नहाने गया था। नहाते समय वह नहर में डूब गया। उनके साथियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ,एनडीआरएफ और आसपास के गोताखोर तलाश में जुटे हैं।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के ग्रीन बेल्ट में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के ग्रीन बेल्ट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव आज पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।