Greater Noida News : थाना सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश अपने गैंग के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातें करता है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे बदमाश आदित्य पुत्र राम किशोर निवासी जनपद एटा उम्र 21 वर्ष को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश अपने गैंग के अन्य सदस्य रजनीकांत व विनय आदि के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातें करता है।